स्वास्थ्य विभाग ने आनंद अस्पताल को किया सील

पुरकाजी (मुजफ्फरनगर)। नवजात की मौत के बाद हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग ने आनंद अस्पताल को सील कर दिया। अस्पताल में संबंधित चिकित्सक और रजिस्ट्रेशन के कागजात ना मिलने के कारण भी यह कार्रवाई की गई है। बृहस्पतिवार को गांव भूराहेड़ी के पास स्थित आनंद अस्पताल में एक नवजात शिशु की मौत हो गई थी। महिला के परिजनों ने हंगामा करते हुए अस्पताल संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी। सीएमओ के आदेश पर पुरकाजी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग टीम ने छापा मारा था। टीम को कोई भी चिकित्सक मौके पर नहीं मिला था।

इसके अलावा अस्पताल में मौजूद स्टाफ से रजिस्ट्रेशन और अन्य संबंधित कागजात दिखाने को कहा। मगर, कोई भी कागजात नहीं दिखाए गए। इस पर पर स्वास्थ्य विभाग ने आनंद अस्पताल पर सील लगा दी।

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण कुमार ने बताया कि अग्रिम आदेश तक आनंद अस्पताल को सील कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम में फार्मासिस्ट नैन सिंह कुडियाल, नरेश कुमार, मोहम्मद आरिफ आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here