ईरान का इजरायल पर पलटवार, यरुशलम और तेल अवीव में गूंजे धमाके

यरुशलम। ईरान ने शुक्रवार रात इजरायल पर जबावी हवाई हमला किया, जिसमें यरुशलम और तेल अवीव जैसे प्रमुख शहरों में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनाई दीं। टाइम्स ऑफ इज़रायल के अनुसार, ईरान ने अब तक दो चरणों में कुल लगभग 150 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं।

तेल अवीव के आसमान में दिखीं मिसाइलें

यह हमला उस बड़े सैन्य अभियान के जवाब में हुआ है, जो इजरायल ने हाल ही में अपने परंपरागत विरोधी ईरान के खिलाफ अंजाम दिया था। देशभर में हवाई हमले के सायरन बजाए गए और नागरिकों से सुरक्षित स्थानों में शरण लेने की अपील की गई। रिपोर्ट के मुताबिक, तेल अवीव के ऊपर मिसाइलों को उड़ते हुए देखा गया और इजरायली सेना ने पुष्टि की कि ईरान ने दो बार गोलाबारी की।

15 घायल, नौ जगहों पर विस्फोट

चिकित्सा सूत्रों के अनुसार, अब तक नौ स्थानों पर विस्फोट की पुष्टि हुई है, जिसमें करीब 15 लोग घायल हुए हैं। इनमें से अधिकांश की हालत स्थिर बताई जा रही है।

100 से अधिक मिसाइलें दागीं, अधिकतर नाकाम

इजरायली सेना के मुताबिक, ईरान ने 100 से ज्यादा मिसाइलें छोड़ी थीं, जिनमें से अधिकतर को मार गिराया गया या वे लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही गिर पड़ीं। अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि अमेरिका ने भी कई ईरानी मिसाइलों को रास्ते में ही इंटरसेप्ट किया।

घायलों में दो की हालत गंभीर

इजरायली मीडिया चैनल 12 की रिपोर्ट के अनुसार, दो लोगों की हालत गंभीर है, जबकि आठ अन्य को मामूली चोटें आई हैं और 34 नागरिक छर्रों की चपेट में आकर हल्के रूप से घायल हुए हैं।

कई इमारतें क्षतिग्रस्त, अपार्टमेंट ब्लॉक भी चपेट में

हमले से रमत गान में एक अपार्टमेंट ब्लॉक समेत कई भवनों को क्षति पहुंची है। मध्य तेल अवीव की एक अन्य इमारत पर हुए हमले से उसकी कई मंजिलें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।

खामेनेई ने दी चेतावनी

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने शनिवार को चेतावनी देते हुए कहा कि ईरान की सेना इजरायल से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “इजरायली शासन ने गंभीर गलती की है, जिसका परिणाम उसे भारी पड़ेगा। हमारे बहादुर सशस्त्र बल और समूचा देश उनके पीछे खड़ा है। हम अपने शहीदों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे और अपने हवाई क्षेत्र के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं करेंगे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here