ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के सत्य विहार क्षेत्र में स्थित एक नाइट क्लब में सोमवार देर रात अचानक आग भड़क उठी। आग की लपटें और घना धुआं उठते ही आसपास के लोग दहशत में आ गए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुँचीं और कर्मियों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया।
अधिकारियों के अनुसार आग किस वजह से लगी, यह अभी स्पष्ट नहीं है। टीम इस बात की जांच कर रही है कि आग इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट से लगी या फिर किचन जैसे किसी अन्य हिस्से में खराबी इसका कारण बनी। फायरकर्मियों की त्वरित कार्रवाई की बदौलत आग को क्लब की सीमा में ही रोक लिया गया और आसपास के भवनों को किसी भी नुकसान से बचा लिया गया। फिलहाल किसी के घायल होने या हताहत की खबर नहीं है।
गोवा हादसे के बाद बढ़ी सतर्कता
यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब कुछ ही दिनों पहले गोवा के एक नाइट क्लब में भीषण आग ने 25 लोगों की जान ले ली थी। उस दुर्घटना के बाद ओडिशा फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज ने पूरे राज्य में सभी बड़े रेस्तरां और 100 से अधिक सीट वाले प्रतिष्ठानों का सुरक्षा ऑडिट कराने के निर्देश जारी किए थे।
अधिकारियों ने बताया कि भुवनेश्वर की यह घटना आग से सुरक्षा संबंधी इंतज़ामों को और मजबूत करने की आवश्यकता की ओर संकेत करती है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को टाला जा सके।