बिहार विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने एक बार फिर राज्य में कब्ज़ा किया है। 243 सीटों वाले विधानसभा में NDA ने 203 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि विपक्षी इंडिया महागठबंधन महज 35 सीटों पर संतोष कर सका।
इस चुनावी परिणाम पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने अपने विरोध की बात कही है। उन्होंने रविवार (16 नवंबर) को कहा कि बिहार में चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष नहीं हुए और निर्वाचन प्रक्रिया पर सवाल उठाना जरूरी है। उनका कहना है कि राज्य की जनता चुनाव के नतीजों से संतुष्ट नहीं है।
इंदौर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान वाड्रा ने कहा, “जो हुआ है, उसमें निर्वाचन आयोग की भूमिका संदेहास्पद है। बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम से कोई भी व्यक्ति असल में खुश नहीं है। अगर दोबारा चुनाव कराया जाए, तो नतीजे पलट सकते हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि सोमवार (17 नवंबर) को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लोगों से मुलाकात करेंगे और युवाओं के साथ लोकतंत्र की रक्षा के लिए आंदोलन करेंगे। वाड्रा का मानना है कि सरकार की नीतियों को युवा पसंद नहीं कर रहे हैं और उन्हें बदलाव चाहिए।
इस बीच बिहार चुनाव में NDA का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। बीजेपी ने 89 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी की हैसियत बनाई, जबकि जेडीयू को 85 सीटें मिलीं। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 19 सीटें मिलीं।