मानसून सत्र के दौरान शुक्रवार को एक बार फिर विपक्षी दलों के हंगामे और नारेबाजी के चलते लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। इस स्थिति के मद्देनज़र लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी दलों के नेताओं के साथ एक सर्वदलीय बैठक बुलाई, जिसमें उन्होंने सदन की कार्यवाही शांतिपूर्वक और सुव्यवस्थित ढंग से चलाने की अपील की। इस बैठक में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर एक विशेष सत्र आयोजित करने पर भी सहमति बनी।
सोमवार को दोबारा चलेगा सदन
आज सुबह भी राज्यसभा और लोकसभा दोनों सदनों की बैठकें बाधित रही थीं, जिन्हें बाद में स्थगित कर दिया गया। अब राज्यसभा की बैठक सोमवार सुबह 11 बजे और लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे से शुरू होगी। सोमवार, 28 जुलाई से संसद को सुचारू रूप से चलाने पर आम सहमति बन गई है, साथ ही 'ऑपरेशन सिंदूर' पर भी उसी दिन चर्चा की जाएगी।
बिहार की मतदाता सूची को लेकर विरोध जारी
विपक्षी दलों ने बिहार में चल रही विशेष तीव्र पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) प्रक्रिया को लेकर संसद में बहस की मांग की है। उनका आरोप है कि यह प्रक्रिया लोकतांत्रिक अधिकारों पर सीधा प्रहार है। विपक्ष का कहना है कि इस कदम के तहत लाखों मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं, जो न केवल असंवैधानिक है बल्कि लोकतंत्र की मूल भावना के खिलाफ है।
लोकसभा अध्यक्ष ने जताई नाराज़गी
जब शुक्रवार को विपक्षी सांसद तख्तियां लेकर वेल में पहुंच गए, तो लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि विरोध जताने की भी एक मर्यादा होती है। उन्होंने कहा, "अगर आप संसद नहीं चलाना चाहते हैं, तो फिर सदन की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक स्थगित किया जाता है।" अध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि बैनरों और तख्तियों के माध्यम से व्यवधान ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि गतिरोध खत्म करने के लिए चर्चा हो सकती है, जिसमें सरकार के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे, पर असहमति को संसदीय नियमों के तहत ही सामने लाया जाना चाहिए।
कांग्रेस सांसद का स्थगन प्रस्ताव
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने शुक्रवार को बिहार में 52 लाख मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जाने पर चर्चा की मांग करते हुए स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह मोदी सरकार द्वारा चुनाव आयोग का राजनीतिक उपयोग करते हुए संविधान और लोकतंत्र पर एक संगठित हमला है।
लगातार बाधित हो रही कार्यवाही
21 जुलाई से शुरू हुए मानसून सत्र के दौरान संसद की कार्यवाही बार-बार बाधित हो रही है। गुरुवार को भी विपक्ष के विरोध के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई थी।
‘इंडिया’ गठबंधन का धरना प्रदर्शन जारी
इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संसद भवन के मकर द्वार पर ‘इंडिया’ गठबंधन के सांसदों के विरोध प्रदर्शन में भाग लिया। यह प्रदर्शन शुक्रवार को पांचवें दिन में प्रवेश कर गया। विरोध में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामिल हुए।