दुर्गापुर। पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक निजी मेडिकल कॉलेज की छात्रा से सामूहिक बलात्कार के आरोपों ने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है। रविवार को अपने उत्तर बंगाल दौरे पर रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता हवाई अड्डे पर इस घटना पर प्रतिक्रिया दी।
ममता बनर्जी ने कहा कि इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि रात में छात्रा कॉलेज से बाहर कैसे निकली और जंगल के पास कैसे पहुंच गई।
मुख्यमंत्री ने कहा, “घटना वाकई भयावह है। पीड़िता एक निजी मेडिकल कॉलेज में पढ़ती है, लेकिन रात के 12:30 बजे वह कैसे कैंपस छोड़कर जंगल के इलाके में गई? निजी मेडिकल कॉलेज को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए और लड़कियों को रात में ज्यादा बाहर नहीं निकलने देना चाहिए। उन्हें अपनी सुरक्षा खुद सुनिश्चित करनी होगी।”
उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। “तीन लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। हम कड़ी कार्रवाई करेंगे और दोषियों को सजा दिलाएंगे,” उन्होंने कहा।
ममता बनर्जी ने अन्य राज्यों में होने वाली इसी तरह की घटनाओं पर भी सवाल उठाया। उन्होंने ओडिशा में समुद्र तट पर तीन लड़कियों के साथ हुए बलात्कार का जिक्र करते हुए पूछा, “ओडिशा सरकार ने इस मामले में क्या कार्रवाई की?” उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में सभी राज्यों को सख्त कदम उठाने चाहिए। उन्होंने अपने राज्य में हाल ही में हुई घटनाओं का उदाहरण देते हुए बताया कि आरोप-पत्र दाखिल कर दिए गए और निचली अदालत ने आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई।
ममता ने जोर देकर कहा कि निजी कॉलेजों को अपने छात्रों, खासकर लड़कियों की सुरक्षा का ध्यान रखना होगा और राज्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।