प्रवर्तन निदेसालय (ईडी) ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां को पूछताछ के लिए अगले सप्ताह कोलकाता में तलब किया है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि उन पर शहर के न्यू टाउन में फ्लैट देने का वादा कर वरिष्ठ नागरिकों को ठगने का आरोप है। 

नुसरत जहां को 12 सितंबर को केंद्रीय एजेंसी के समक्ष पेश होने को कहा गया है। इस बात की संभावना है कि एजेंसी उनका बयान दर्ज करेगी। ईडी की जांच वरिष्ठ नागरिकों के एक समूह द्वारा हाल ही में शिकायत दर्ज कराने से संबंधित है, जिसमें एक रियल एस्टेट कंपनी पर न्यू टाउन इलाके में फ्लैट देने का वादा करके धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया था।

टीएमसी नेता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इन आरोपों को यह कहते हुए इनकार किया कि उन्होंने मार्च 2017 में कंपनी के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया था। बशीरहाट से लोकसभा सांसद जहां ने कहा कि उन्होंने कंपनी से ऋण लिया था और मई 2017 में इसे ब्याज सहित चुका दिया था।