अहमदाबाद। गुजरात आतंक रोधी दस्ता (एटीएस) ने आतंकी साजिश का भंडाफोड़ करते हुए तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों के अनुसार, तीनों को उस समय पकड़ा गया जब वे अवैध हथियारों की सप्लाई कर रहे थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये लोग देश के कई हिस्सों में आतंकी हमलों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।

एटीएस के बयान के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी पिछले एक वर्ष से एजेंसी की निगरानी में थे। उनकी गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही थी और जैसे ही हथियारों की आपूर्ति की जानकारी मिली, टीम ने कार्रवाई कर उन्हें दबोच लिया। सुरक्षा कारणों से संदिग्धों की पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है।

जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि इनकी कड़ी किस आतंकी संगठन से जुड़ी है और देश में किस प्रकार के हमले की तैयारी की जा रही थी। एटीएस ने बरामद हथियारों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है और आगे की पूछताछ जारी है।