ईरान में पिछले करीब दो सप्ताह से जारी हिंसक प्रदर्शनों और बढ़ती अस्थिरता के बीच हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। मौजूदा स्थिति को देखते हुए भारत सरकार ने वहां फंसे अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी की दिशा में कदम तेज कर दिए हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाने के लिए एक विशेष अभियान शुक्रवार से शुरू किया जा सकता है।

विदेश मंत्रालय ईरान में सुरक्षा हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है और उन भारतीयों की वापसी सुनिश्चित करने की तैयारियों में जुटा है, जो मौजूदा हालात के कारण भारत लौटना चाहते हैं। सरकार ने इस पूरी प्रक्रिया को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाने का संकेत दिया है।

15 दिनों से जारी अशांति ने बढ़ाई चिंता

ईरान में बीते 15 दिनों से विरोध प्रदर्शन और हिंसा का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि कई इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था चरमरा गई है। इससे वहां रह रहे विदेशी नागरिकों, विशेषकर भारतीय छात्रों, व्यापारियों और तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर आशंकाएं उत्पन्न हो गई हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने नागरिकों की वापसी की योजना को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।

विशेष अभियान की तैयारी

सूत्रों के मुताबिक, विदेश मंत्रालय उन भारतीय नागरिकों का विवरण एकत्र कर रहा है, जो मौजूदा हालात में ईरान छोड़ना चाहते हैं। संभावित अभियान के तहत उन्हें सुरक्षित तरीके से स्वदेश लाने की व्यवस्था की जाएगी। मंत्रालय स्थानीय प्रशासन और दूतावास के माध्यम से सभी आवश्यक तैयारियां कर रहा है।

आर्थिक संकट से शुरू हुई उथल-पुथल

ईरान में मौजूदा संकट की शुरुआत पिछले महीने के अंत में तब हुई, जब वहां की मुद्रा ‘रियाल’ में भारी गिरावट दर्ज की गई। बढ़ती महंगाई और आर्थिक दबाव के चलते शुरू हुआ असंतोष अब व्यापक राजनीतिक आंदोलन में बदल चुका है, जो देश के सभी 31 प्रांतों तक फैल गया है। मानवाधिकार संगठनों के अनुसार, हिंसक घटनाओं में हजारों लोगों की जान जा चुकी है और हालात लगातार और गंभीर होते जा रहे हैं।

संचार व्यवस्था ठप, दूतावास सक्रिय

ईरान में इंटरनेट सेवाएं बाधित हैं और फोन कनेक्टिविटी भी अनियमित बनी हुई है। ऐसे में तेहरान स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारी स्वयं विभिन्न इलाकों में जाकर भारतीय नागरिकों से संपर्क साध रहे हैं, ताकि उनकी स्थिति का जायजा लिया जा सके और आवश्यक सहायता पहुंचाई जा सके।

भारतीयों को देश छोड़ने की सलाह

बुधवार को भारतीय दूतावास ने एक आधिकारिक परामर्श जारी कर ईरान में मौजूद भारतीय नागरिकों से जल्द से जल्द देश छोड़ने की अपील की थी। दूतावास ने कहा कि छात्र, व्यापारी, पर्यटक और तीर्थयात्री उपलब्ध वाणिज्यिक उड़ानों या किसी भी सुरक्षित परिवहन साधन के जरिए ईरान से बाहर निकलें।

दूतावास की प्रमुख अपीलें

  • सभी भारतीय नागरिक अतिरिक्त सतर्कता बरतें

  • प्रदर्शन और हिंसा प्रभावित क्षेत्रों से दूरी बनाए रखें

  • दूतावास के संपर्क में लगातार बने रहें

  • स्थानीय समाचार और आधिकारिक सूचनाओं पर नजर रखें

  • पासपोर्ट और जरूरी यात्रा दस्तावेज हमेशा अपने पास रखें

आपातकालीन हेल्पलाइन जारी

दूतावास ने सहायता के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर और ईमेल भी जारी किए हैं, ताकि संकट की घड़ी में भारतीय नागरिक तत्काल संपर्क कर सकें।

पंजीकरण कराने की अपील

दूतावास ने ईरान में रह रहे उन भारतीय नागरिकों से भी अनुरोध किया है, जिन्होंने अब तक पंजीकरण नहीं कराया है, वे विदेश मंत्रालय के निर्धारित पोर्टल पर अपना विवरण दर्ज कराएं। इंटरनेट की समस्या होने की स्थिति में भारत में मौजूद परिजनों से पंजीकरण कराने की अपील की गई है।

भारत सरकार की ये पहल ऐसे समय सामने आई है, जब ईरान में विरोध प्रदर्शनों का दायरा लगातार बढ़ रहा है और देशभर में सैकड़ों स्थानों पर अशांति की खबरें सामने आ रही हैं।