रुद्रप्रयाग।  जिला मुख्यालय के पास बदरीनाथ हाईवे पर पेट्रोल पंप के समीप एक ट्राला फंस जाने से यातायात करीब सात घंटे तक ठप रहा। इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर करीब 12 बजे मार्ग को फिर से खोल दिया गया।

यह घटना शुक्रवार तड़के की है। सुबह लगभग पांच बजे ऋषिकेश–बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक ट्राला बड़ी मशीन लेकर गौचर की ओर जा रहा था। पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही ट्राला सड़क के बीच फंस गया, जिससे हाईवे पर आवागमन पूरी तरह रुक गया। जाम की स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि दोनों ओर करीब पांच किलोमीटर तक वाहन फंसे रहे।

जाम खुलवाने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार प्रयास करता रहा, लेकिन ट्राला बीच सड़क में अटकने के कारण उसे हटाने में काफी समय लग गया। इस दौरान पेट्रोल पंप से सुमेरपुर और गुलाबराय तक वाहनों की लंबी लाइनें लगी रहीं। यातायात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने जवाड़ी बाईपास पर वाहनों को रोककर व्यवस्था संभालने की कोशिश की।

अंततः जेसीबी मशीन की सहायता से ट्राला को सड़क किनारे किया गया, जिसके बाद हाईवे पर यातायात बहाल हो सका। पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध घिल्डियाल ने बताया कि ट्राला फंसने से जाम की स्थिति बनी थी, लेकिन उसे हटाने के बाद मार्ग को पूरी तरह सुचारु कर दिया गया।