हरिद्वार वन प्रभाग कार्यालय में खानपुर रेंज से आए बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने बुधवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि क्षेत्रीय रेंजर का रवैया लगातार तानाशाही भरा और असभ्य बना हुआ है, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं। इसी मुद्दे को लेकर लोगों ने डीएफओ कार्यालय परिसर में नारेबाजी की और अपना आक्रोश जाहिर किया।

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि रेंजर का व्यवहार आम जनता के प्रति सम्मानजनक नहीं है और वह अपनी मनमानी से काम कर रहे हैं। लोगों ने स्पष्ट किया कि जब तक संबंधित रेंजर को पद से हटाया नहीं जाता, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। मौके पर मौजूद वन विभाग के अधिकारियों ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारियों का गुस्सा काफी देर तक बना रहा।