गाजीपुर: सरकारी सस्ते राशन की व्यवस्था में ई-केवाईसी न कराने वाले लाभार्थियों के लिए गंभीर खबर है। जिला पूर्ति विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि जिन 2.18 लाख से अधिक राशन कार्डधारकों ने दिसंबर तक अपनी ई-केवाईसी पूरी नहीं कराई, उन्हें जनवरी में राशन नहीं मिलेगा।
जिलाधिकारी के निर्देश के अनुसार, जनवरी में भी ई-केवाईसी पूरी न होने पर फरवरी से ऐसे लाभार्थियों का नाम राशन कार्ड से स्थायी रूप से हटा दिया जाएगा। इसका सीधा असर गरीब और जरूरतमंद परिवारों की खाद्य सुरक्षा पर पड़ेगा।
जिले में कुल 27,82,911 यूनिट लाभार्थी पंजीकृत हैं, जिनमें 92.15% यानी 25,64,417 यूनिट की ई-केवाईसी पूरी हो चुकी है। शेष 2,18,494 यूनिट अब भी इस प्रक्रिया से वंचित हैं और इन्हें जनवरी के राशन वितरण से बाहर रखा जाएगा। जिले में 1,604 उचित दर की दुकानें संचालित हैं।
जानकारी के अनुसार, पात्र गृहस्थी योजना में 5,84,677 राशन कार्डों पर 25,88,471 यूनिट और अंत्योदय योजना के तहत 59,537 कार्डों पर 2,01,917 यूनिट लाभार्थी पंजीकृत हैं।
जिला पूर्ति अधिकारी अनंत कुमार सिंह ने चेतावनी दी कि जिन लाभार्थियों का ई-केवाईसी न होने के कारण कार्ड से नाम हटा दिया गया, वे केवल ई-केवाईसी पूरी कराने के बाद ही पुनः राशन लाभ पा सकेंगे। बिना ई-केवाईसी की यूनिट को राशन नहीं मिलेगा और नियमों में किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी।
उन्होंने सभी लाभार्थियों से अपील की है कि वे समय रहते अपनी ई-केवाईसी पूरी कर लें, ताकि राशन वितरण में कोई समस्या न आए और सरकारी योजना का लाभ उन्हें मिलता रहे।