जींद: खटकड़ टोल से बचने के चक्कर में एक कार चालक ने बस के आगे अचानक अपनी गाड़ी लगा दी, जिससे बस पलट गई। हादसे में बस में सवार 15 यात्री मामूली चोटों के साथ घायल हो गए। कार चालक घटना के तुरंत बाद मौके से फरार हो गया।
बस पलटते ही यात्री चीख-पुकार करने लगे, लेकिन पास से गुजर रहे वाहन चालकों ने तुरंत मदद की और बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला।
सूचना मिलने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छात्तर से एंबुलेंस चालक सुरेश मांडी एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और घायलों को नागरिक अस्पताल जींद पहुंचाया। इसके बाद दो और एंबुलेंस मौके पर आईं और सभी घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
घायलों में बस चालक अमरजीत, परिचालक कुलदीप, और छात्तर, भौंसला, कहसून, मांडी कलां के 12 अन्य लोग शामिल थे। सभी को मामूली चोटें आई हैं और किसी की हालत गंभीर नहीं है।
हादसा सुबह 11 बजे हुआ। प्रशासन ने कहा कि फिलहाल किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है। यदि शिकायत आती है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।