कर्नाटक 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, 73.45% स्टूडेंट्स पास, ऐसे देखें स्कोर

कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (KSEAB) की ओर से कर्नाटक सेंकड पीयूसी (12वीं) परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. कुल 73.45% स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. रिजल्ट चेक करने का लिंक एक्टिव किया जाएगा. परीक्षा में शामिल स्टूडेंट कर्नाटक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in और kseab.karnataka.gov.in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. मार्कशीट चेक करने के लिए छात्र को रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर आदि दर्ज करना होगा.

नतीजे शिक्षा मंत्री मधु बंगरप्पा की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए घोषित किए गए. उडुपी जिले ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है, दक्षिण कन्नड़ जिले ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है. उडुपी जिले का रिजल्ट सबसे अधिक 93.90 फीसदी दर्ज किया गया है. वहीं यादगीर जिले का रिजल्ट सबसे कम 48.45 फीसदी दर्ज किया गया है. कर्नाटक सेकंड पीयूसी परीक्षा 2025 का आयोजन 1 मार्च से 20 मार्च तक राज्य भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर किया गया था. परीक्षा में 6 लाख के करीब स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.

Karnataka 2nd PUC Results 2025 Topper: किस स्ट्रीम में किसने किया टाॅप?

अमूल्य कामथ ने साइंस स्ट्रीम में पहला स्थान हासिल किया है. दक्षिण कन्नड़ के केनरा पीयू कॉलेज की छात्रा दीपश्री ने काॅमर्स स्ट्रीम में टाॅप किया है. उन्होंने 600 में से 599 अंक हासिल किए. वहीं आर्ट्स स्ट्रीम में बेल्लारी जिले के इंदु पीयू कॉलेज की छात्रा संजना बाई ने 600 में से 597 अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया है. बेंगलुरू दक्षिण में का रिजल्ट 85.36 प्रतिशत और बेंगलुरू उत्तर का रिजल्ट 83.31 प्रतिशत रहा. वहीं उत्तर कन्नड़ जिले का परिणाम 82.93 फीसदी और कोडागु जिले का 83.84 फीसदी रहा.

Karnataka 2nd PUC Results 2025 How to Check: ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in या kseab.karnataka.gov.in पर जाएं.
  • यहां Karnataka 2nd PUC Results 2025 लिंक पर क्लिक करें.
  • अब रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर आदि मांगी गई जानकारी दर्ज कर सबमिट करें.
  • मार्कशीट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
  • अब चेक करें और डाउनलोड करें.

Karnataka 2nd PUC Results 2025 Stream-wise: किस स्ट्रीम में कितने हुए पास?

कर्नाटक सेकंड पीयूसी परीक्षा में आर्ट्स स्ट्रीम में 1,53,043 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था, जिनमें से 81,553 सफल हुए और रिजल्ट कुल 53.29 फीसदी रहा. वहीं कॉमर्स स्ट्रीम में 2,03,429 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 1,55,425 पास हुए और रिजल्ट कुल 76.07% रहा. वहीं साइंस स्ट्रीम की परीक्षा में कुल2,80,933 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिनमें से 2,31,461 पास हुए और रिजल्ट 82.45 फीसदी दर्ज किया गया. कुल मिलाकर सभी स्ट्रीम में 6,37,405 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 4,68,439 पास हुए और सेकंड पीयूसी का कुल रिजल्ट 73.45% रहा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here