प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को तिरुवनंतपुरम नगर निगम में भाजपा की जीत को ऐतिहासिक करार दिया और इसे विकास तथा सुशासन के नए युग की शुरुआत के रूप में देखा। उन्होंने कहा कि यह जीत दशकों से एलडीएफ और यूडीएफ द्वारा की जा रही उपेक्षा का अंत है और अब शहर की प्रगति की राह खुली है। प्रधानमंत्री ने दोनों विपक्षी मोर्चों पर भ्रष्टाचार, कुप्रबंधन और तुष्टिकरण की राजनीति को बढ़ावा देने का आरोप भी लगाया।

एलडीएफ-यूडीएफ पर निशाना
प्रधानमंत्री ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एलडीएफ और यूडीएफ ने केरल को भ्रष्टाचार और जवाबदेही की कमी के दुष्चक्र में डाल दिया है। उनके झंडे अलग हो सकते हैं, लेकिन उनके एजेंडे और नीतियां समान हैं। उन्होंने बताया कि पांच साल का शासन आते-जाते रहते हैं, लेकिन मूलभूत समस्याएं जस की तस बनी रहती हैं। मोदी ने कहा कि दशकों तक तिरुवनंतपुरम को अनदेखा किया गया और शहर के लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहे। लेकिन अब भाजपा की टीम ने विकास की दिशा में काम शुरू कर दिया है। उन्होंने शहरवासियों से भरोसा बनाए रखने की अपील की।

तिरुवनंतपुरम की जीत की अहमदाबाद से तुलना
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तिरुवनंतपुरम की जीत सुशासन और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन की जीत है। उन्होंने इसे गुजरात में भाजपा के शुरुआती सफर के समान बताया। 1987 में अहमदाबाद नगर निगम चुनाव से भाजपा की यात्रा शुरू हुई थी और आज केरल में भी पार्टी का नया अध्याय इसी शहर से शुरू हो रहा है।

देश के लिए आदर्श शहर बनेगा तिरुवनंतपुरम
मोदी ने जोर देकर कहा कि तिरुवनंतपुरम अब पूरे देश के लिए आदर्श शहर बनकर उभरेगा। उन्होंने कहा कि इस शहर को भारत के बेहतरीन शहरों में शामिल करने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे और लोगों का भरोसा और समर्थन महत्वपूर्ण होगा।