तेलंगाना की एक्साइज स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने राज्य में एक बड़े ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया है। टीम ने हैदराबाद के मुशीराबाद इलाके में एक पोस्ट-ग्रेजुएट डॉक्टर के किराए के घर पर छापा मारकर लगभग तीन लाख रुपये मूल्य के विभिन्न प्रकार के ड्रग्स जब्त किए हैं। छापेमारी के दौरान डॉक्टर जॉन पॉल को गिरफ्तार किया गया, जबकि उसके तीन साथी फरार होने में सफल रहे।
STF अधिकारियों के अनुसार, डॉक्टर पॉल नशे की लत का शिकार था और इसी कारण उसने अपने तीन दोस्तों — प्रमोद, संदीप और शरथ — के साथ मिलकर ड्रग तस्करी का यह नेटवर्क तैयार किया। जांच में खुलासा हुआ है कि पॉल का घर इस रैकेट का मुख्य वितरण केंद्र था, जहां नशीले पदार्थों को न सिर्फ छिपाया जाता था, बल्कि यहीं से ग्राहकों को सप्लाई भी की जाती थी।
सूत्रों के मुताबिक, प्रमोद, संदीप और शरथ दिल्ली और बेंगलुरु से ड्रग्स मंगवाते थे और उन्हें पॉल के घर तक पहुंचाते थे। इसके बाद वहां से स्थानीय क्लाइंट्स को सप्लाई की जाती थी। इस पूरे नेटवर्क में घर को इस्तेमाल करने के एवज में पॉल को ड्रग्स मुफ्त में दिया जाता था।
STF ने गुप्त सूचना के आधार पर जब कार्रवाई की, तो डॉक्टर के घर से OG Kush, MDMA, LSD स्टिक्स, कोकेन, गममस और हशीश ऑयल जैसे छह प्रकार के महंगे ड्रग्स बरामद किए गए। जब्त नशीले पदार्थों की अनुमानित कीमत लगभग तीन लाख रुपये बताई जा रही है।
फिलहाल STF ने डॉक्टर पॉल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि उसके फरार सहयोगियों की तलाश में छापेमारी जारी है। अधिकारियों का कहना है कि यह गिरोह राज्य के कई हिस्सों में सक्रिय था और इसकी जड़ें अन्य शहरों तक फैली हो सकती हैं।