मोदी सरकार वर्तमान की बात बंद कर अब 2047 के सपने दिखा रही- राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 11 सालों में जनता को कोई जवाबदेही नहीं मिली, बल्कि केवल प्रचार-प्रसार हुआ है। राहुल ने यह भी कहा कि अब सरकार वर्तमान की बजाय 2047 के दूर के सपने दिखा रही है।

यह टिप्पणी महाराष्ट्र के ठाणे जिले में हुई एक दर्दनाक दुर्घटना के बाद आई है, जिसमें भीड़भाड़ के कारण कम से कम चार लोग लोकल ट्रेन से गिरकर मारे गए और छह घायल हुए। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर लिखा, “जब मोदी सरकार अपने 11 साल पूरे कर रही है, तब देश की सच्चाई मुंबई से आई एक दुखद खबर में सामने आ रही है — कई लोग ट्रेन से गिरकर अपनी जान गंवा चुके हैं।”

भारतीय रेल बनी असुरक्षा और अव्यवस्था का प्रतीक: राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भारतीय रेल को करोड़ों लोगों के जीवन की रीढ़ बताते हुए कहा कि आज यह सुरक्षा की बजाय असुरक्षा और भीड़भाड़ का प्रतीक बन चुकी है। उन्होंने कहा, “मोदी सरकार ने 11 सालों में न तो कोई सुधार किया, न ही जिम्मेदारी ली, केवल प्रचार ही चलता रहा। अब वे 2025 के बजाय 2047 के सपनों में खोए हुए हैं।”

राहुल ने दुर्घटना पर जताया दुख

राहुल गांधी ने इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की और घायल यात्रियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने सवाल उठाया कि देश में इस तरह की कठिन परिस्थितियों के लिए आखिर जिम्मेदार कौन होगा।

दिवा और कोपर के बीच ट्रेन हादसा

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह दुर्घटना दिवा और कोपर रेलवे स्टेशनों के बीच हुई, जब ट्रेन कसारा की ओर जा रही थी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि भीड़भाड़ के कारण दो ट्रेनों के फुटबोर्ड पर लटके यात्री और उनके सामान आपस में टकरा गए, जिससे यह हादसा हुआ। हालांकि, रेलवे अधिकारियों ने मृतकों की संख्या को आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here