नई दिल्ली। भारत में अमेरिका के नए नामित राजदूत सर्जियो गोर ने शनिवार रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों को लेकर सकारात्मक संकेत दिए। बैठक के बाद गोर ने कहा कि अमेरिका भारत के साथ अपने संबंधों को बहुत महत्व देता है। उन्होंने बताया कि इस दौरान रक्षा, व्यापार, तकनीक और महत्वपूर्ण खनिजों पर चर्चा हुई।

सर्जियो गोर ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रधानमंत्री मोदी को अपना “महान और व्यक्तिगत मित्र” मानते हैं। राजदूत ने बताया कि नई दिल्ली आने से पहले ट्रंप ने उन्हें फोन कर भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत बनाए रखने की दिशा में बातचीत की।

प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्विटर पर अपने संदेश में गोर का स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनके कार्यकाल के दौरान भारत और अमेरिका के व्यापक रणनीतिक साझेदारी और मजबूत होगी।

सर्जियो गोर छह दिन की भारत यात्रा पर आए हैं। उनके साथ प्रबंधन और संसाधन मामलों के उप मंत्री माइकल जे रिगास भी हैं। इस यात्रा में दोनों देशों के बीच रणनीतिक और आर्थिक साझेदारी को और गहन बनाने पर जोर दिया गया।

हालांकि हाल ही में रूस से तेल की खरीद को लेकर अमेरिकी टैरिफ ने भारत-अमेरिका संबंधों में तनाव पैदा किया था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच फोन पर हुई बातचीत ने इस रिश्ते में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद जगाई है।

इस मुलाकात से दोनों देशों के बीच रक्षा, व्यापार और तकनीकी सहयोग को नए सिरे से मजबूत करने का अवसर मिलने की संभावना है।