जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी ठिकानों के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई पर थल सेना प्रमुख ने महत्वपूर्ण टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और उसकी रणनीति पूरी तरह स्पष्ट है।

देश की उत्तरी सीमाओं की मौजूदा स्थिति पर बात करते हुए सेना प्रमुख ने कहा कि हालात फिलहाल नियंत्रण में हैं, लेकिन किसी भी तरह की चूक से बचने के लिए सुरक्षा बलों की सतर्कता लगातार बनी रहनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सेना और स्थानीय नागरिकों के बीच भरोसा बढ़ाने के प्रयासों का सकारात्मक असर दिख रहा है और इससे धीरे-धीरे हालात में सुधार आ रहा है।

चीन सीमा पर भी कड़ी निगरानी

सेना प्रमुख ने भारत-चीन सीमा की स्थिति पर भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पूर्वी लद्दाख सहित पूरी सीमा पर भारतीय सेना की तैनाती संतुलित, मजबूत और रणनीतिक रूप से सक्षम है। किसी भी चुनौती से निपटने के लिए सेना पूरी तरह तैयार है।

पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ की गई सैन्य कार्रवाई का जिक्र करते हुए जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर को बेहद सटीक योजना के साथ अंजाम दिया गया। गौरतलब है कि भारतीय सेना ने बीते वर्ष 6 और 7 मई की मध्यरात्रि इस ऑपरेशन को अंजाम दिया था। लगभग 22 मिनट तक चली इस कार्रवाई में कुल नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया था।