भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने शनिवार को नई दिल्ली में ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी से मुलाकात की। डेविड लैमी अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत दौरे पर आए हैं। इस बैठक में डॉ. जयशंकर ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति पर जोर दिया और उम्मीद जताई कि सहयोगी देश इसे समझेंगे। उन्होंने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की और ब्रिटिश सरकार को आतंकवाद के खिलाफ समर्थन देने के लिए धन्यवाद भी दिया।
ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी का यह भारत दौरा दो दिनों का है, जिसमें दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा की जाएगी। डॉ. जयशंकर ने भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते को महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया। बैठक के दौरान भारत ने सीमा पार आतंकवाद के मुद्दे को भी उठाया।
ब्रिटेन उन देशों में से था जिसने भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले महीने सैन्य तनाव कम करने के प्रयासों का समर्थन किया। डेविड लैमी ने इससे पहले पाकिस्तान का भी दौरा किया था और दोनों देशों को 10 मई को हुए संघर्ष विराम समझौते को जारी रखने की अपील की।