मई में भारत ने पाकिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर कई आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया था। अब भारत ने पाकिस्तान से चल रही तस्करी को रोकने के लिए एक नया अभियान ‘ऑपरेशन डीप मैनिफेस्ट’ शुरू किया है।
इस अभियान के तहत राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने 12.04 करोड़ रुपये मूल्य के पाकिस्तान-निर्मित सामान को जब्त किया है, जो सीधे पाकिस्तान से नहीं बल्कि तीसरे देशों के रास्ते भारत में लाया जा रहा था। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने संसद में बताया कि जुलाई 2025 तक इस ऑपरेशन में पांच मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें सभी सामान संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के रास्ते भारत में पहुंचा।
सरकार ने यह अभियान पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से आने वाले माल पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के बाद शुरू किया था, ताकि तस्करी को रोका जा सके।
26 जून को 39 कंटेनरों में 1115 मीट्रिक टन सामान जब्त किया गया था, जिसकी कीमत लगभग 9 करोड़ रुपये थी। इस मामले में एक आयातक कंपनी के पार्टनर को भी गिरफ्तार किया गया था।
जांच में पता चला है कि सामान पाकिस्तान के कराची बंदरगाह से दुबई भेजा गया, जहां इसे अलग-अलग कंटेनरों में डालकर जेबेल अली पोर्ट से भारत के बंदरगाहों पर पहुंचाया गया। इस प्रकार, यह नेटवर्क पाकिस्तान से आने वाले माल की तस्करी को अंजाम दे रहा था, जिसे इस ऑपरेशन के तहत रोका गया है।