लखनऊ। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच प्रस्तावित चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के रद्द होने के बाद दर्शकों को टिकट की पूरी राशि लौटाने की घोषणा की है। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में घने कोहरे और स्मॉग के कारण नहीं हो सका।
मैच का समय शाम सात बजे तय था, लेकिन दृश्यता बेहद खराब होने के कारण टॉस भी नहीं कराया जा सका। अंपायरों ने हालात का आकलन करने के लिए कई बार मैदान का निरीक्षण किया, मगर स्थिति में सुधार न होने पर रात करीब साढ़े नौ बजे बिना एक भी गेंद फेंके मैच रद्द करने का फैसला लिया गया।
यूपीसीए के सचिव प्रेम मनोहर गुप्ता ने जारी बयान में कहा कि ऑनलाइन टिकट खरीदने वाले दर्शकों को रिफंड उसी माध्यम से मिलेगा, जिससे भुगतान किया गया था। रिफंड से जुड़ी जानकारी पंजीकृत ईमेल आईडी पर भेजी जाएगी और दर्शकों से अपने ईमेल पर नजर रखने की अपील की गई है।
ऑफलाइन टिकट लेने वाले दर्शक 20, 21 और 22 दिसंबर को सुबह 11 बजे से शाम छह बजे तक इकाना स्टेडियम के गेट नंबर-2 स्थित बॉक्स ऑफिस से रिफंड प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए मूल टिकट के साथ सरकारी पहचान पत्र की प्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। दर्शकों को बैंक विवरण के साथ रिफंड फॉर्म भरकर टिकट जमा करना होगा, जिसके सत्यापन के बाद राशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी।
मैदान पर कोहरा इतना घना था कि गेंद को हवा में देख पाना मुश्किल हो रहा था, जिससे खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई गई। टॉस के लिए तय समय के बाद अंपायरों ने 6:50 बजे पहला निरीक्षण किया। इसके बाद 7:30, 8:00, 8:30, 9:00 और 9:25 बजे तक लगातार हालात की समीक्षा की गई, लेकिन दृश्यता खेल के अनुकूल नहीं पाई गई।
इस दौरान दक्षिण अफ्रीका की टीम हल्का अभ्यास करने मैदान पर उतरी, लेकिन हालात न सुधरने पर उसे ड्रेसिंग रूम लौटना पड़ा। भारतीय और दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी लंबे समय तक मैदान के आसपास वॉर्म-अप करते नजर आए। भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को घने कोहरे में फेस मास्क पहने देखा गया।
अंततः अंपायरों और मैच अधिकारियों ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मुकाबला रद्द करने का निर्णय लिया। प्रसारण के दौरान पूर्व दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कहा कि गेंदबाजों और फील्डरों के लिए ये हालात बेहद चुनौतीपूर्ण थे और उन्होंने अपने करियर में ऐसी परिस्थितियां पहले कभी नहीं देखीं।