तमिलनाडु में इस साल 234 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं और राज्य का राजनीतिक माहौल पहले से कहीं अधिक गर्म है। इसी बीच शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेंगलपट्टू पहुंचे और विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा और एनडीए की चुनावी तैयारी का संदेश दिया।

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि देकर की और पूरे देश में मनाए जाने वाले पराक्रम दिवस का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के वीर स्वतंत्रता सेनानियों ने नेताजी के साथ मिलकर आज़ादी की लड़ाई में अहम योगदान दिया। पीएम मोदी ने जनता को याद दिलाया कि तमिलनाडु के लोगों के दिल में वीरता और देशभक्ति सदैव बसी हुई है।

पीएम मोदी ने DMK सरकार पर किया हमला

प्रधानमंत्री ने राज्य की सत्तारूढ़ डीएमके सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि डीएमके की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार भ्रष्टाचार, माफिया और अपराध को बढ़ावा देती है, जिसे उन्होंने CMC सरकार (Corruption, Mafia, Crime) बताया। मोदी ने कहा कि जनता अब डीएमके और CMC को हटाने के लिए तैयार है और राज्य में भाजपा-एनडीए की डबल इंजन सरकार बनने जा रही है।

पीएम ने कहा कि जनता ने डीएमके को दो बार पूर्ण बहुमत दिया, लेकिन इसने लोगों का विश्वास तोड़ा और किए गए वादों को पूरा नहीं किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि अब तमिलनाडु को भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन से मुक्त कर, सुरक्षित और विकसित राज्य बनाना जरूरी है।

बदलाव का संदेश

प्रधानमंत्री ने भीड़ की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह विशाल जनसमूह पूरे तमिलनाडु और देश को स्पष्ट संदेश दे रहा है कि लोग बदलाव चाहते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा-एनडीए राज्य में एक मजबूत और जवाबदेह सरकार लाने के लिए तैयार है, जो विकास, सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करेगी।