आंध्र प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को आंध्र प्रदेश में कुल 13,403 करोड़ रुपये की कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। ये परियोजनाएं बिजली, उद्योग, सड़क, रेलवे, रक्षा निर्माण और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस जैसे प्रमुख क्षेत्रों में फैली हैं।
पीएम मोदी ने 2,880 करोड़ रुपये से अधिक निवेश वाली कुरनूल-III पूलिंग स्टेशन ट्रांसमिशन सिस्टम सुदृढ़ीकरण परियोजना की आधारशिला रखी। इस परियोजना के तहत 765 केवी डबल-सर्किट कुरनूल-III पूलिंग स्टेशन-चिलकलुरिपेटा ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण होगा, जिससे ट्रांसमिशन क्षमता में 6,000 एमवीए की वृद्धि होगी और बड़े पैमाने पर नवीकरणीय ऊर्जा का ट्रांसमिशन संभव होगा।
इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने कुरनूल में ओर्वाकल औद्योगिक क्षेत्र और कडप्पा में कोप्पर्थी औद्योगिक क्षेत्र की आधारशिला भी रखी, जिनमें कुल 4,920 करोड़ रुपये का निवेश शामिल है। ये आधुनिक औद्योगिक केंद्र प्लग-एंड-प्ले अवसंरचना और वॉक-टू-वर्क कॉन्सेप्ट पर विकसित किए जा रहे हैं।
इनसे 21,000 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित होने और करीब एक लाख रोजगार सृजित होने की संभावना है।#WATCH | Kurnool, Andhra Pradesh: Prime Minister Narendra Modi inaugurates, lays the foundation stone and dedicates to the nation multiple development projects worth around Rs. 13,430 crore
— ANI (@ANI) October 16, 2025
(Source: DD) pic.twitter.com/l5q65dxZjg
सड़क परियोजनाओं में पीएम ने सब्बावरम से शीलानगर तक छह लेन वाले ग्रीनफील्ड राजमार्ग की आधारशिला रखी। इसके अलावा, पिलेरू-कलूर खंड सड़क के चार लेन का निर्माण, कडप्पा-नेल्लोर सीमा से सीएस पुरम तक चौड़ीकरण और राष्ट्रीय राजमार्ग 165 पर गुडीवाड़ा-नुजेला रेलवे स्टेशनों के बीच चार लेन वाले रेल ओवर ब्रिज का उद्घाटन किया।
रेलवे क्षेत्र में उन्होंने कोठावलसा-विजयनगरम चौथी लाइन और पेंदुर्थी-सिंहाचलम उत्तर के बीच रेल फ्लाईओवर की आधारशिला रखी। साथ ही कोट्टावलसा-बोड्डावारा और शिमिलिगुड़ा-गोरपुर खंडों के दोहरीकरण का उद्घाटन किया।
ऊर्जा क्षेत्र में पीएम मोदी ने गेल इंडिया लिमिटेड की श्रीकाकुलम-अंगुल प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का उद्घाटन किया, जिसकी लागत लगभग 1,730 करोड़ रुपये है और यह आंध्र प्रदेश में 124 किलोमीटर तथा ओडिशा में 298 किलोमीटर तक फैली है। इंडियन ऑयल के 60 टीएमटीपीए क्षमता वाले एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा निम्मलुरु में एडवांस्ड नाइट विजन प्रोडक्ट्स फैक्ट्री का उद्घाटन भी किया गया।
#WATCH | Kurnool, Andhra Pradesh: Prime Minister Narendra Modi says, "As Chandrababu said, looking at this rapid pace, I can say that in 2047, when it will be 100 years of independence, India will be developed. I am confident that the 21st century is going to be the century of… pic.twitter.com/BskaWmAbVz
— ANI (@ANI) October 16, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने श्री भ्रामराम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी वरला देवस्थानम में दर्शन करने के बाद कुरनूल लौटकर इन परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। ये पहल आंध्र प्रदेश में औद्योगिक विकास, रोजगार सृजन और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही हैं।