प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। यह दौरा सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया है। गुरुवार शाम वे वडोदरा हवाई अड्डे पहुंचे, जहां से सड़क मार्ग से एकता नगर के लिए रवाना हुए। एकता नगर पहुंचने पर प्रधानमंत्री ने ई-बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास
प्रधानमंत्री ने सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित समारोह में 1,220 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल की स्मृति में स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी किए।
प्रधानमंत्री मोदी ने एकता नगर में 16 नई परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिनमें एकता द्वार से नर्मदा माता प्रतिमा तक पैदल मार्ग का दूसरा चरण, स्मार्ट बस स्टॉप, सातपुड़ा सुरक्षा दीवार, वियर डैम के पास प्रोटोकॉल वॉल भूमि समतलीकरण, बोन्साई गार्डन, ई-बस चार्जिंग स्टेशन, नर्मदा घाट पार्किंग, नया आवासीय भवन, कौशल्या पथ, टाटा नर्मदा घाट का विस्तार, लिमडी टेंट सिटी पहुंच मार्ग और बांध प्रतिकृति शामिल हैं।
681 करोड़ की नई परियोजनाओं का शिलान्यास
प्रधानमंत्री ने 681.55 करोड़ रुपये की लागत वाली कई नई परियोजनाओं की नींव रखी। इनमें स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर में 9 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला वीर बाल उद्यान भी शामिल है। यह उद्यान मार्च 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है और इसमें देश के महान बाल नायकों की गाथाएं विभिन्न रूपों में प्रदर्शित की जाएंगी।
जयंती पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार, 31 अक्तूबर की सुबह स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार वल्लभभाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इस दौरान वे भव्य परेड और अन्य स्मृति कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे।