लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी के कई कार्यकर्ता अलग-अलग राज्यों में घूम-घूमकर वोट डाल रहे हैं और इस प्रक्रिया को छुपाने के लिए सबूत मिटा दिए जाते हैं। राहुल ने इसे लोकतंत्र की हत्या बताया।
राहुल गांधी ने कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किए गए एक पोस्ट का हवाला देते हुए दावा किया कि अजीत झा ने हरियाणा, दिल्ली और बिहार चुनाव में वोट दिया है। वहीं, उनके पिता के पास भी तीन वोटर आईडी हैं। राहुल ने इसे ‘आदमी 1 वोट 3’ की व्यवस्था करार दिया और कहा कि इसे चुनाव आयोग और बीजेपी की मिलीभगत से अंजाम दिया जा रहा है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि बिहार के विभिन्न क्षेत्रों से आ रही खबरें और वीडियो इस कथित वोट चोरी के सबूतों को और मजबूत कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता, जिन्होंने पहले अन्य राज्यों के चुनावों में वोट किया था, अब बिहार में भी मतदान कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने चेतावनी दी कि जिस सरकार का गठन इस तरह की कथित धोखाधड़ी से होता है, वह युवाओं और आम जनता के हित में कभी काम नहीं कर सकती।