बर्द्धमान। पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान रेलवे स्टेशन पर रविवार शाम प्लेटफॉर्म 4 और 5 के पास कुछ यात्रियों के गिरने से सात लोग घायल हो गए। इनमें तीन महिलाएं शामिल हैं। घायलों में एक व्यक्ति झारखंड का रहने वाला है, जबकि बाकी बंगाल के विभिन्न जिलों के निवासी हैं। सभी घायलों को तुरंत बर्द्धमान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि प्लेटफॉर्म पर ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों की हल्की भीड़ थी। इसी दौरान फुटओवर ब्रिज से उतरते समय एक महिला का संतुलन बिगड़ा और वह गिर गई। उसके पास खड़े अन्य यात्रियों का संतुलन भी बिगड़ा और वे भी नीचे गिर पड़े। इसके कारण कुल तीन लोग घायल हुए।
रेलवे पुलिस और आरपीएफ कर्मचारियों ने तुरंत प्राथमिक उपचार किया और घायलों को अस्पताल भेजा। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कोई भगदड़ जैसी घटना नहीं हुई और कोई व्यक्ति गंभीर रूप से हताहत नहीं हुआ।
घायलों के नाम:
-
जवा राजवंशी, 56, मेमारी, पूर्व बर्द्धमान
-
अपर्णा मंडल, 50, हुगली
-
बिजन मजूमदार, 52, हुगली
-
शिशिर राजवंशी, 62, मेमारी, पूर्व बर्द्धमान
-
सुशांत मलिक, जमालपुर, पूर्व बर्द्धमान
-
हेमंती देवी, 35, गिरिडीह, झारखंड
-
पूजा दास, शक्तिगढ़, पूर्व बर्द्धमान
पूर्व रेलवे के सीपीआरओ ने कहा कि प्लेटफॉर्म पर स्थिति सामान्य थी और मीडिया में आई भगदड़ वाली खबरें गलत हैं। रेलवे ने यह भी कहा कि भविष्य में ऐसे हादसों से बचने के लिए और सतर्कता बरती जाएगी।