देश आज भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर कृतज्ञता के साथ उन्हें स्मरण कर रहा है। हर वर्ष की तरह इस बार भी 31 अक्तूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर गुजरात के नर्मदा जिले के एकता नगर में ‘गणतंत्र दिवस परेड’ की तर्ज पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज समारोह में भाग लेंगे, परेड की सलामी लेंगे और ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर पुष्पांजलि अर्पित कर लौह पुरुष को श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री देशवासियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाएंगे।
गुजरात सरकार के अनुसार, इस बार के समारोह का मुख्य आकर्षण एक विशाल परेड और सांस्कृतिक उत्सव है, जिसमें सुरक्षा बलों की टुकड़ियां अपने कौशल, अनुशासन और वीरता का प्रदर्शन करेंगी।
गणतंत्र दिवस जैसी होगी परेड
परेड में सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) और सशस्त्र सीमा बल (SSB) की टुकड़ियां शामिल होंगी। प्रधानमंत्री मोदी महिला अधिकारियों के नेतृत्व वाली पुलिस और अर्धसैनिक टुकड़ियों की सलामी लेंगे, जो महिला सशक्तिकरण का प्रतीक होगा।
इस वर्ष का एक विशेष आकर्षण बीएसएफ का मार्चिंग दस्ता रहेगा, जिसमें केवल भारतीय नस्ल के कुत्ते — रामपुर हाउंड्स और मुधोल हाउंड्स — शामिल किए गए हैं। इसके अलावा, गुजरात पुलिस का घुड़सवार दस्ता, असम पुलिस का मोटरसाइकिल डेयरडेविल शो, और बीएसएफ का ऊंट दस्ता व बैंड भी अपनी प्रस्तुति देंगे।
वीरता का सम्मान
कार्यक्रम के दौरान सीआरपीएफ के पांच शौर्य चक्र विजेताओं और बीएसएफ के 16 वीरता पदक विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। इन जवानों ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों और जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों में असाधारण साहस का परिचय दिया है।
विविधता में एकता की झलक
राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में एनएसजी, एनडीआरएफ के साथ-साथ गुजरात, जम्मू-कश्मीर, अंडमान-निकोबार, मणिपुर, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और पुडुचेरी की झांकियां शामिल होंगी। ‘विविधता में एकता’ थीम पर आधारित ये झांकियां देश की सांस्कृतिक समृद्धि को प्रदर्शित करेंगी।
साथ ही, 900 से अधिक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश के शास्त्रीय नृत्य रूपों का भव्य प्रदर्शन होगा, जो भारत की एकता और सांस्कृतिक विरासत का संदेश देगा।
हर वर्ष होगी परेड
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अब से हर वर्ष 31 अक्तूबर को एकता नगर में सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर इसी तरह की भव्य परेड आयोजित की जाएगी।
 
                 
                 
                 
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                     
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                        