तमिलनाडु के कोयंबटूर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कॉलेज छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। यह वारदात रविवार देर रात एयरपोर्ट के पास उस समय हुई, जब पीड़िता अपने पुरुष मित्र के साथ कार में बैठी थी।
पुलिस के अनुसार, तीन बदमाश वहां पहुंचे और पहले छात्रा के दोस्त पर हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपियों ने छात्रा का अपहरण कर दूसरी जगह ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना के बाद पुलिस ने तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया और सोमवार सुबह एनकाउंटर के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
कोयंबटूर पुलिस कमिश्नर सर्वानन सुंदर ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान गुना, करुप्पासामी और कार्तिक उर्फ कालीश्वरन के रूप में हुई है। तीनों को पुलिस ने तब पकड़ा जब वे फरार होने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस की कार्रवाई में एक हेड कॉन्स्टेबल भी घायल हुआ है।
इस भयावह घटना के बाद तमिलनाडु की राजनीति गरमा गई है। विपक्षी पार्टियों ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। एआईएडीएमके ने राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है, वहीं भाजपा ने कोयंबटूर में प्रदर्शन कर सरकार पर आरोप लगाया कि डीएमके शासन में महिलाओं की सुरक्षा खतरे में है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने कहा कि डीएमके सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है और पुलिस बल में भारी कमी है।
फिल्म अभिनेता और टीवीके प्रमुख विजय ने भी घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि “अन्ना यूनिवर्सिटी की घटना के जख्म अभी भरे भी नहीं थे कि एक और वीभत्स अपराध सामने आ गया। राज्य में कानून व्यवस्था कहां है?”
कोयंबटूर की यह घटना न केवल तमिलनाडु बल्कि पूरे देश में आक्रोश का कारण बनी हुई है। पुलिस ने आरोपियों से सख्त पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की जांच तेज कर दी गई है।