तेलंगाना में सत्ताधारी कांग्रेस के विधायक गद्दाम प्रसाद कुमार तेलंगाना विधानसभा के स्पीकर चुने गए हैं। गद्दाम प्रसाद कुमार का चुनाव निर्विरोध हुआ। गुरुवार को प्रोटेम स्पीकर अकबरुद्दीन ओवैसी ने गद्दाम प्रसाद कुमार के नाम का एलान किया। ओवैसी ने कहा कि गद्दाम प्रसाद कुमार निर्विरोध सदन के स्पीकर चुने गए हैं। प्रोटेम स्पीकर के एलान के बाद सीएम रेवंत रेड्डी, डिप्टी सीएम भट्टी विक्रमार्का और बीआरएस विधायक केटी रामाराव गद्दम प्रसाद कुमार को स्पीकर के आसन तक लेकर गए।
भाजपा को छोड़कर सभी पार्टियों ने किया समर्थन
विधानसभा के सभी सदस्यों ने आसन पर जाकर गद्दाम प्रसाद कुमार को स्पीकर बनने की बधाई दी। इसके बाद सीएम रेवंत रेड्डी ने गद्दम प्रसाद की उम्मीदवारी का समर्थन करने के लिए सभी पार्टियों को धन्यवाद दिया। इस दौरान भाजपा को छोड़कर अन्य सभी पार्टियों बीआरएस, एआईएमआईएम और सीपीआई ने गद्दम प्रसाद को अपना समर्थन दिया। बता दें कि अकबरुद्दीन ओवैसी को प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने के विरोध में भाजपा सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं हुई।
बुधवार को दाखिल किया था नामांकन
गद्दाम प्रसाद कुमार ने बुधवार को सीएम रेवंत रेड्डी, बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष रामा राव, एआईएमआईएम के विधायकों और सीपीआई के इकलौते विधायक कुनमनेनी संबाशिवा की मौजूदगी में अपना नामांकन विधानसभा सचिव के सामने दाखिल किया था। नामांकन बुधवार को सुबह साढ़े 10 बजे से शाम पांच बजे तक दाखिल करने का समय था। वहीं गुरुवार को चुनाव हुआ। प्रसाद तेलंगाना की विकाराबाद सीट से विधायक हैं। वह अविभाजित आंध्र प्रदेश में कांग्रेस की सरकार में मंत्री रह चुके हैं। बता दें कि हालिया विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 64 सीटें जीतकर सत्ता हासिल की है। वहीं बीआरएस ने 39 और एआईएमआईएम ने सात सीटों पर जीत दर्ज की है। भाजपा को आठ सीटों पर जीत मिली है।