तेलंगाना सरकार ने राज्य के स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए 1000 करोड़ रुपये का विशेष फंड स्थापित करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने यह जानकारी बुधवार को दी। उन्होंने यह बात गूगल फॉर स्टार्टअप्स हब की शुरुआत के मौके पर कही, जो तेलंगाना सरकार के सहयोग से शुरू किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि आने वाले वर्षों में हैदराबाद स्थित कम से कम 100 स्टार्टअप्स को यूनिकॉर्न स्तर तक, यानी 1,000 करोड़ रुपये या उससे अधिक मूल्यांकन तक पहुंचाना। रेड्डी ने स्टार्टअप्स को सलाह दी कि वे तेलंगाना और हैदराबाद से अगले बड़े गूगल या कम से कम अरब डॉलर मूल्य की कंपनी बनाएं।
रेड्डी ने उल्लेख किया कि राज्य सरकार ने हाल ही में 'तेलंगाना राइजिंग 2047 ग्लोबल समिट' का आयोजन किया, जिसमें 2034 तक ट्रिलियन डॉलर और 2047 तक तीन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दृष्टि साझा की गई।
उन्होंने तकनीकी क्षेत्र की बड़ी कंपनियों जैसे गूगल, एप्पल और अमेज़न के उदाहरण देते हुए कहा कि 15-20 साल पहले ये भी स्टार्टअप्स थीं। पिछले 25 वर्षों में हैदराबाद में सॉफ्टवेयर, फार्मा और लाइफ साइंसेस सेक्टर में कई स्टार्टअप्स बड़ी कंपनियों में बदल चुकी हैं। मुख्यमंत्री का मानना है कि यही उदाहरण युवा स्टार्टअप्स के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।