आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में शुक्रवार तड़के एक भीषण बस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से झुलस गए। यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर चिन्ना टेकुर गांव के पास हुआ, जब हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही कावेरी ट्रैवल्स की सवारियों से भरी बस अचानक आग की चपेट में आ गई।

जानकारी के अनुसार, हादसे के वक्त बस में 39 लोग सवार थे। आग लगने के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और कई लोग बाहर निकलने में सफल रहे। पुलिस ने बताया कि बस के दरवाजे शॉर्ट सर्किट के कारण जाम हो गए थे, जिससे कई यात्री अंदर ही फंस गए। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी बस जलकर राख हो गई। मृतकों में दोपहिया सवार भी शामिल हैं, जिनकी बाइक बस से टकरा गई थी।

बाइक से टकराने के बाद बस में लगी आग
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बस कुरनूल के बाहरी क्षेत्र उलिंडाकोंडा के पास पीछे से एक बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक बस के नीचे जा घुसी और उसके ईंधन टैंक में विस्फोट हो गया, जिससे आग फैल गई। स्थानीय लोगों और पुलिस ने राहत कार्य में मदद की। घायलों को कुरनूल जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री ने जताया शोक
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा, “कुरनूल में बस में आग लगने की घटना अत्यंत हृदयविदारक है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।”

मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने भी इस हादसे को दुखद बताया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार घायलों और पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता देगी। उनके बेटे और मंत्री नारा लोकेश ने भी घटना को “हृदयविदारक” बताया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

पुलिस ने शुरू की जांच
कुरनूल रेंज के डीआईजी कोया प्रवीण ने बताया कि अब तक 19 यात्रियों और दो बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और फरार बस चालक की तलाश जारी है।