नई दिल्ली: भारत में ताजा नियुक्त अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने आज विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर से नई दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने भारत-अमेरिका संबंधों और उनके वैश्विक महत्व पर विचार-विमर्श किया।
सर्जियो गोर अमेरिका के प्रबंधन एवं संसाधन उप सचिव माइकल जे. रिगास के साथ छह दिवसीय यात्रा पर भारत आए हैं। कुछ दिन पहले ही अमेरिकी सीनेट ने गोर की भारत में राजदूत के रूप में नियुक्ति की पुष्टि की थी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अगस्त के अंतिम सप्ताह में उन्हें भारत में अमेरिकी राजदूत और दक्षिण-मध्य एशिया क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया था।
मुलाकात के बाद विदेश मंत्री जयशंकर ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “आज नई दिल्ली में अमेरिका के मनोनीत राजदूत सर्जियो गोर से मिलकर प्रसन्नता हुई। भारत-अमेरिका संबंधों और इसके वैश्विक महत्व पर चर्चा हुई। उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं।”
यह मुलाकात दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने और क्षेत्रीय रणनीतिक मुद्दों पर संवाद को आगे बढ़ाने की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है।