फैब इंडिया के प्रचार अभियान के नाम पर उठ रही है आपत्तियां

सोशल मीडिया की दुनिया में कब और कौन-सा मुद्दा चर्चा का विषय बन जाए, इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है. ट्विटर पर सुबह से ही FabIndia, Jashn-e-Riwaaz ट्रेंड कर रहा है. दरअसल, क्लोदिंग, होम डेकोर और लाइफ स्टाइल प्रोडक्ट्स से जुड़ी कंपनी फैब इंडिया ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हम प्यार और रोशनी के त्योहार का स्वागत कर रहे हैं. फैब इंडिया की तरफ से जश्न-ए-रिवाज कलेक्शन पेश है. कंपनी के इसी ट्वीट को लेकर अब बवाल मच गया है. लोगों का कहना है कि दिवाली कब से ‘जश्न-ए-रिवाज’ हो गई. इसके बाद से ही ट्विटर पर फैब इंडिया के बहिष्कार की मांग तेज हो गई.

ट्विटर पर #BoycottFabIndia टॉप ट्रेंड कर रहा है. इस मुद्दे पर बेंगलुरु से सांसद तेजस्वी सूर्या ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘दीपावली पर्व जश्न-ए-रिवाज नहीं है. इसका विरोध और बहिष्कार होना चाहिए. फैब इंडिया जैसी किसी भी ब्रांड को ऐसी हरकत के लिए आर्थिक नुकसान झेलना चाहिए.’

इस हैशटैग के साथ एक यूजर ने अपना रिएक्शन शेयर करते हुए लिखा, ‘ ऐसे दुकानों से हमें किसी चीज को खरीदने से बचना चाहिए, जो हमारे त्योहारों के महत्व को ही ना समझे. दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ इससे अच्छे तो हमारे लोकल दुकानदार हैं. इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस हैशटैग के साथ अपनी नाराजगी जाहिर की है. हालांकि, इस कैंपेन को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचने के बाद फैब इंडिया ने अपने सभी Jashn-e-Riwaaz से जुड़े पोस्ट को डिलीट कर दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here