भारतीय महिला चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में कई स्टार खिलाड़ी शामिल हैं और खास बात यह है कि स्टार ओपनर प्रतिका रावल चोट से उबरकर टेस्ट क्रिकेट में लौट रही हैं। प्रतिका को विश्व कप के दौरान पैर में चोट लगी थी, जिसके कारण वह लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर थीं। हालांकि, उन्हें इस दौरे की वनडे और टी20 टीम में जगह नहीं मिली है। टेस्ट में ओपनिंग का मौका प्रतिका और शेफाली वर्मा में से किसे मिलेगा, यह देखने वाली बात होगी।

टेस्ट मैच की जानकारी:
यह चार दिवसीय टेस्ट मैच 6 से 9 मार्च तक पर्थ में खेला जाएगा। टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी, जबकि स्मृति मंधाना उपकप्तान होंगी। यह मैच भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के आखिरी हिस्से में होगा। दौरे की शुरुआत फरवरी के मध्य में होगी, जिसमें पहले तीन टी20 और उसके बाद तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। पहला टी20 मुकाबला सिडनी में 15 फरवरी को होगा।

भारतीय महिला टेस्ट टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, अमनजोत कौर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, रेणुका ठाकुर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, वैष्णवी शर्मा, सयाली सतघरे।

विकेटकीपर बदलाव:
गुनालन कमालिनी इस दौरे से बाहर हैं। उनकी जगह तीनों प्रारूपों में उमा छेत्री को मौका दिया गया है।

टीम में अनुभवी और नए खिलाड़ी:
ऋचा घोष दो टेस्ट मैच खेल चुकी हैं, जबकि उमा छेत्री अभी तक टेस्ट डेब्यू नहीं कर पाई हैं। स्पिन विभाग में दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा जैसी ऑलराउंडर शामिल हैं। नई खिलाड़ी वैष्णवी शर्मा को भी टीम में जगह मिली है। तेज गेंदबाजों में रेणुका ठाकुर और क्रांति गौड़ शामिल हैं।

इस बार बाहर हुई खिलाड़ी:
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछली टेस्ट टीम की साइका इशाक, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, मेघना सिंह और प्रिया पुनिया इस बार टीम में नहीं हैं।

भारत की ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे टीम:
स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), वैष्णवी शर्मा, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, हरलीन देओल, स्नेह राणा, ऋचा घोष, उमा छेत्री, रेणुका ठाकुर, श्री चरणी, क्रांति गौड़, काश्वी गौतम।

टी20 टीम:
स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, भारती फुलमली, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), वैष्णवी शर्मा, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, स्नेह राणा, ऋचा घोष, उमा छेत्री, रेणुका ठाकुर, श्री चरणी, क्रांति गौड़, अरुंधति रेड्डी।

ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल:

मैचतारीखशहर / मैदानसमय (IST)
पहला टी2015 फरवरी, 2026सिडनी1:30 PM
दूसरा टी2019 फरवरी, 2026कैनबरा1:30 PM
तीसरा टी2021 फरवरी, 2026एडिलेड2:00 PM
पहला वनडे24 फरवरी, 2026ब्रिस्बेन9:00 AM
दूसरा वनडे27 फरवरी, 2026होबार्ट9:00 AM
तीसरा वनडे1 मार्च, 2026होबार्ट9:00 AM
एकमात्र टेस्ट6-9 मार्च, 2026पर्थ11:00 AM