बांग्लादेश ने आईसीसी के अल्टीमेटम के बावजूद स्पष्ट कर दिया है कि उसकी टीम भारत में टी20 विश्व कप के मैच नहीं खेलेगी। गुरुवार को ढाका में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) और खिलाड़ियों के साथ सरकार के अंतरिम खेल सलाहकार आसिफ नजरुल की बैठक हुई। बैठक के बाद बीसीबी के अध्यक्ष अमिनुल इस्लाम बुलबुल ने अपनी स्थिति साफ कर दी।
बैठक में क्या हुआ
बैठक में बीसीबी अध्यक्ष अमिनुल, सीईओ निजामुद्दीन और कुछ खिलाड़ी शामिल थे। रिपोर्ट्स के अनुसार खिलाड़ी विश्व कप में हिस्सा लेना चाहते हैं, लेकिन बोर्ड ने बैठक के बाद एक बार फिर दोहराया कि टीम भारत की यात्रा नहीं करेगी।
आईसीसी को जवाब
बीसीबी अध्यक्ष ने कहा कि वे आईसीसी से संपर्क जारी रखेंगे, लेकिन टीम भारत में नहीं खेलेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि आईसीसी भारत के पक्ष में फैसले ले रहा है और बांग्लादेश की सुरक्षा चिंताओं को नजरअंदाज किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि आईसीसी का 24 घंटे का अल्टीमेटम अनुचित है और श्रीलंका को सह-मेजबान बताना एक हाइब्रिड मॉडल है।
अंतरिम खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने कहा कि सरकार का फैसला है कि टीम भारत नहीं जाएगी, लेकिन आईसीसी उन्हें श्रीलंका में खेलने का विकल्प दे सकती है।
विवाद की शुरुआत
यह विवाद कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा बांग्लादेश के स्टार पेसर मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से रिलीज करने के बाद शुरू हुआ। इसके बाद बीसीबी ने भारत में सुरक्षा के कारण टी20 विश्व कप मैचों में भाग न लेने की मांग की और आईसीसी से विकल्प भी मांगे कि बांग्लादेश को ग्रुप बी में स्थानांतरित किया जाए और आयरलैंड को ग्रुप सी में भेजा जाए।
आईसीसी ने 21 जनवरी को हुई बोर्ड बैठक में इस मांग को बहुमत से खारिज कर दिया और बांग्लादेश को अल्टीमेटम दिया कि या तो तय कार्यक्रम के अनुसार भारत में खेले या उसकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया जाएगा।
बीसीबी ने इस अल्टीमेटम के बाद भी अपनी पुरानी स्थिति दोहराई, और अब यह देखना बाकी है कि आईसीसी इस हठ के बाद क्या कार्रवाई करेगी।