भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड दौरे के दौरान एक और बड़ा झटका लगा है। चोटिल खिलाड़ियों की बढ़ती सूची में अब उपकप्तान ऋषभ पंत का नाम भी जुड़ गया है। मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाजी करते समय पंत को पैर में चोट लगी, जिसके बाद वह मैदान छोड़कर रिटायर्ड हर्ट हो गए। उन्हें तुरंत स्कैन के लिए ले जाया गया और अब रिपोर्ट में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है।
छह हफ्तों का आराम, टेस्ट से बाहर
एक रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टरों ने ऋषभ पंत को करीब छह सप्ताह तक पूर्ण आराम की सलाह दी है। ऐसे में उनके मौजूदा टेस्ट मैच में दोबारा मैदान पर लौटने की संभावना लगभग समाप्त हो चुकी है। इससे भारत को इस मैच में एक बल्लेबाज की कमी का सामना करना पड़ेगा, जो मैच के नतीजे पर असर डाल सकता है। इंग्लैंड पहले से ही पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है, और अगर भारत मौजूदा टेस्ट गंवाता है तो सीरीज भी हाथ से निकल जाएगी।
बीसीसीआई सूत्रों की पुष्टि
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी ने बताया कि स्कैन रिपोर्ट में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है और पंत करीब डेढ़ महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। मेडिकल टीम फिलहाल यह मूल्यांकन कर रही है कि क्या दर्दनाशक दवाओं के जरिए उन्हें दोबारा बल्लेबाजी के लिए उतारा जा सकता है, लेकिन वह अभी भी सहारे से चल रहे हैं, जिससे वापसी की संभावना बेहद कम लग रही है।

ईशान किशन को मिल सकती है जगह
रिपोर्ट में यह भी उल्लेख है कि पांचवें और अंतिम टेस्ट के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को टीम में शामिल किया जा सकता है, क्योंकि पंत की अनुपस्थिति तय मानी जा रही है। द ओवल में आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच खेला जाएगा।
चोटों से जूझ रही टीम इंडिया
टीम इंडिया पहले से ही चोटों की मार झेल रही है। ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी घुटने की चोट के कारण पहले ही बाहर हो चुके हैं, वहीं तेज गेंदबाज आकाश दीप (ग्रोइन इंजरी) और अर्शदीप सिंह (अंगूठे की चोट) भी चौथे टेस्ट में नहीं खेल पा रहे हैं।