लंदन के केनिंग्टन ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांचवें टेस्ट के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम से रिलीज करने का फैसला किया है। मैच के दूसरे दिन की शुरुआत से पहले बीसीसीआई ने एक आधिकारिक बयान जारी कर यह जानकारी दी।

वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत लिया गया फैसला
बोर्ड के अनुसार, बुमराह को मौजूदा टेस्ट सीरीज के दौरान उनके कार्यभार को ध्यान में रखते हुए आराम दिया गया है। वह अब तक इस श्रृंखला के तीन टेस्ट में हिस्सा ले चुके हैं और कुल 14 विकेट अपने नाम किए हैं। उनकी धारदार गेंदबाजी टीम इंडिया के लिए अहम रही, लेकिन मैनचेस्टर में खेले गए पिछले मुकाबले में उनकी गति में गिरावट देखी गई थी। मेडिकल टीम की सलाह पर उन्हें ओवल टेस्ट से बाहर रखा गया।

गौरतलब है कि श्रृंखला की शुरुआत से ही यह तय किया गया था कि बुमराह केवल तीन टेस्ट मैच खेलेंगे, ताकि उनकी पीठ की पुरानी समस्या को देखते हुए कोई जोखिम न लिया जाए। उनकी जगह इस टेस्ट में फिट होकर लौटे तेज गेंदबाज आकाश दीप को मौका मिला है।

अब तक कैसा रहा बुमराह का प्रदर्शन
इस टेस्ट श्रृंखला में बुमराह ने हेडिंग्ले, लॉर्ड्स और मैनचेस्टर में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपनी यॉर्कर और स्विंग गेंदों से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया। हालांकि, मैनचेस्टर टेस्ट में उन्होंने 33 ओवर फेंकने के बावजूद केवल दो विकेट लिए। बावजूद इसके, उनकी मौजूदगी से भारतीय गेंदबाजी को मजबूती मिली।

भारत फिलहाल पांच मैचों की इस श्रृंखला में 1-2 से पीछे है और ओवल टेस्ट में जीत हासिल कर सीरीज को 2-2 से बराबर करने की कोशिश में जुटा है।