ऐसी खबर है कि धनश्री और युजवेंद्र चहल का तलाक हो चुका है. रिपोर्ट के मुताबिक ये तलाक 60 करोड़ रुपये में हुआ. चहल और धनश्री के रिश्तों में कड़वाहट की खबरें कुछ महीने पहले से ही सामने आने लगी थी, जिसके बाद ये कयास लगने शुरू हो गए थे कि दोनों के बीच कुछ भी ठीक-ठाक नहीं है. इस बीच चहल ने कुछ पोस्ट किए, जिससे उनके बीच के ऱिश्ते खत्म होने पर मुहर लगती दिखी. और, अब ये कहा जा रहा है कि दोनों ने तलाक ले लिया है. इस तलाक के बदले चहल को धनश्री को 60 करोड़ रुपये देने पड़े हैं.