सेदिकुल्लाह अटल ने चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में कमाल ही कर दिया. अफगानिस्तान के इस बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाया. ये खिलाड़ी शतक तक पहुंच सकता था लेकिन 85 रन के निजी स्कोर पर अटल आउट हो गए. अटल को स्पेन्सर जॉनसन ने आउट किया और वो 15 रन पहले शतक से चूक गए. अटल ने अपनी पारी में 3 छक्के और 6 चौके लगाए और इस खिलाड़ी ने इब्राहिम जादरान और कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की. आइए अब आपको बताते हैं कि कौन हैं सेदिकुल्लाह अटल जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चमक गए.
सेदिकुल्लाह अटल की कहानी
सेदिकुल्लाह अटल 12 अगस्त, 2001 को अफगानिस्तान के खोस्त में जन्मे. ये खिलाड़ी 2023 में पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में नजर आया. 27 मार्च, 2023 को वो पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मैच खेले थे. वहीं उनका वनडे डेब्यू पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ हुआ. सेदिकुल्लाह अटल सबसे पहले 29 जुलाई, 2023 के दिन सुर्खियों में आए जब इस खिलाड़ी ने काबुल प्रीमियर लीग में ऐसा कमाल कर दिखाया था जो सच में हैरतअंगेज था.
सेदिकुल्लाह ने एक ओवर में ठोके थे 48 रन
सेदिकुल्लाह अटल ने शाहीन हंटर्स की ओर से खेलते हुए अबासिन डिफेंडर्स के स्पिन गेंदबाज आमिर जजई के खिलाफ एक ओवर में 7 छक्के लगाए थे. इस ओवर में कुल 48 रन बने जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. सेदिकुल्लाह अटल ने एक ओवर में 7 छक्के लगाकर ऋतुराज गायकवाड़ के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. सेदिकुल्लाह अटल की यही आक्रामकता उन्हें महज 22 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट तक ले आई. सेदिकुल्लाह ने यही आक्रामकता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखाई.
सेदिकुल्लाह ने अफगानिस्तान को ना सिर्फ संभाला बल्कि उसे अच्छी पोजिशन तक भी पहुंचाया. अफगानिस्तान ने गुरबाज के तौर पर पहला विकेट पहले ही ओवर में गंवा दिया था लेकिन इसके बाद सेदिकुल्लाह अटल ने टीम को संभाला. वो 64 गेंदों में अर्धशतक तक पहुंचे और इसके बाद उन्होंने बड़े हिट्स खेलकर अपने स्कोर को 80 पार पहुंचाया. उनका स्ट्राइक रेट 90 तक पहुंच गया.