भारतीय सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल का इंग्लैंड दौरा अब तक बेहद सफल रहा है। वह लगातार हर टेस्ट में रन बना रहे हैं और मैनचेस्टर टेस्ट में भी उन्होंने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखा। पहली पारी में 46 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में भी उन्होंने महत्वपूर्ण अर्धशतक जड़ा, जब टीम शुरुआती दो विकेट बिना रन के गंवा चुकी थी। इस अहम पारी के दौरान राहुल ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि भी हासिल की।
राहुल ने इंग्लैंड में बतौर ओपनर पूरे किए 1000 टेस्ट रन
मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ते ही केएल राहुल इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने वाले सिर्फ दूसरे एशियाई सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह उपलब्धि केवल महान बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर को हासिल थी। राहुल ने यह मुकाम महज़ 24 पारियों में हासिल कर लिया, जबकि गावस्कर को 28 पारियों में यह आंकड़ा छूने में सफलता मिली थी। गावस्कर ने इंग्लैंड में कुल 1152 रन बनाए थे।
इन दिग्गजों को पीछे छोड़ा
राहुल अब इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले एशियाई ओपनरों की सूची में तीसरे स्थान पर काबिज़ हो गए हैं। उनसे पीछे अब विजय मर्चेंट हैं जिन्होंने 11 पारियों में 527 रन बनाए थे और पाकिस्तान के सादिक मोहम्मद जिन्होंने 15 पारियों में 522 रन बनाए थे। राहुल की लगातार प्रभावशाली पारियों ने उन्हें इन दिग्गजों से आगे कर दिया है और वह जल्द ही गावस्कर के आंकड़ों को भी चुनौती दे सकते हैं।
इस सीरीज में लगातार कर रहे हैं शानदार प्रदर्शन
केएल राहुल ने इंग्लैंड दौरे पर बतौर ओपनर जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उन्होंने सीरीज के पहले टेस्ट में 42 और 137 रन की पारियां खेलीं। दूसरे मुकाबले में उन्होंने 2 और 55 रन जोड़े, जबकि तीसरे टेस्ट में उनके बल्ले से 100 और 39 रन निकले। अब मैनचेस्टर में भी उनकी पारी टीम इंडिया के लिए निर्णायक साबित हुई है।