क्रिकेट फैंस हर साल बेसब्री से आईपीएल का इंतजार करते हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह एमएस धोनी भी हैं. एमएस धोनी ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. वह अब सिर्फ आईपीएल में खेलते हुए नजर आते हैं. ये आईपीएल में उनका 18वां सीजन हैं. धोनी आज यानी 23 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलने उतरेंगे. चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच ये मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. धोनी इस सीजन में शुरुआत करने से पहले अपने फ्यूचर प्लान पर बात करते हुए संन्यास पर बड़ा बयान दिया है.
एमएम धोनी ने संन्यास पर दिया बड़ा बयान
आईपीएल में पिछले 2-3 साल से हर सीजन में ऐसा माहौल बनता आ रहा है कि धोनी आखिरी बार इस लीग में खेलते हुए नजर आ रहे हैं. पिछले सीजन भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था. लेकिन उन्हें सीजन खत्म होते-होते उन खबरों को खारिज कर दिया था. वह फिलहाल 43 साल के हैं और इस सीजन के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी हैं. ऐसे में एक बार फिर यही सवाल उठ रहा है कि क्या आईपीएल में धोनी का ये आखिरी सीजन है. हालांकि, इस बार धोनी सीजन की शुरुआत में ही इस पर चुप्पी तोड़ दी है.
एमएस धोनी जियोहॉटस्टार के साथ एक इंटरव्यू में संन्यास पर बड़ा बयान दिया. उनके इस बयान से माना जा रहा है कि वह आगे भी आईपीएल में खेलना जारी रखेंगे. दरअसल, धोनी ने कहा है कि वह जब तक चाहें तब तक सीएसके के लिए खेल सकते हैं. उन्हें इसे अपनी ही टीम बताया. एमएस धोनी ने कहा, ‘मैं जब तक चाहूं चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल सकता हूं. ये मेरी फ्रैंचाइजी है. अगर मैं व्हीलचेयर पर भी होऊंगा तो CSK मुझे खींच कर ले जाएंगी.’
 
                 
                 
                 
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                     
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                        