बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत का जश्न मातम में बदल गया, जब विजय जुलूस के दौरान मची भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई। हादसे के बाद अब पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है और इससे जुड़े कई लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। गिरफ्तारी की चपेट में अब टीम के प्रमुख पदाधिकारी भी आ गए हैं। टीम के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले को बेंगलुरु एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया, जब वे मुंबई के लिए उड़ान भरने की तैयारी में थे।
पुलिस ने तेज की जांच, इवेंट कंपनी का अधिकारी भी हिरासत में
पुलिस ने डियाजियो इंडिया में RCB से जुड़े निखिल सोसले को एयरपोर्ट से गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों के मुताबिक, उनसे यह जानने की कोशिश की जा रही है कि भगदड़ की वास्तविक वजह क्या थी और आयोजन में किन स्तरों पर चूक हुई। इसी सिलसिले में इवेंट कंपनी डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के सुनील मैथ्यू को भी हिरासत में लिया गया है। यह कंपनी ही RCB की विजय परेड की संपूर्ण आयोजन व्यवस्था देख रही थी।
इस बीच, कर्नाटक क्रिकेट संघ के सचिव शंकर और कोषाध्यक्ष जयराम फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं। निखिल सोसले को RCB की ब्रांडिंग का प्रमुख चेहरा माना जाता है और रिपोर्ट्स के अनुसार वे वर्ष 2008 से टीम के साथ जुड़े हुए हैं।
विराट-अनुष्का के करीबी हैं निखिल और उनकी पत्नी
बताया जा रहा है कि निखिल सोसले की पत्नी मालविका नायक भी आईपीएल 2025 के दौरान अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ कई बार स्टेडियम में देखी गईं। मालविका, निखिल की तरह ही व्यवसायिक रणनीति और साझेदारी से जुड़े कार्यों में सक्रिय हैं। उनके और विराट-अनुष्का के बीच घनिष्ठ पारिवारिक संबंध भी बताए जाते हैं।
मुख्यमंत्री ने लिया सख्त एक्शन, अफसरों पर गिरी गाज
विजय जुलूस के दौरान हुई भगदड़ को लेकर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए तत्कालीन पुलिस आयुक्त सहित कई वरिष्ठ अफसरों को निलंबित कर दिया था। इसके बाद सीमांत कुमार सिंह को बेंगलुरु का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया। तब से पुलिस इस मामले में तेजी से जांच कर रही है।