विशाखापत्तनम। टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रन से मात देकर अपनी पहली जीत दर्ज की। इससे पहले टीम इंडिया ने शुरुआती तीन मैचों में जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम कर ली थी। बुधवार को खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 215 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों के सामने न्यूजीलैंड की पारी की कमान टिम सीफर्ट के हाथ में रही, जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली। जवाब में भारतीय टीम 18.4 ओवर में 165 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया की तरफ से शिवम दुबे ने 65 रनों की शानदार पारी खेली। इस हार के बाद सीरीज का स्कोर अब 3-1 हो गया है।
न्यूजीलैंड की पारी का प्रदर्शन
न्यूजीलैंड ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया। सलामी बल्लेबाज टिम सीफर्ट और डेवोन कॉनवे ने भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाया। सीफर्ट ने पहले ही ओवर में तेज़ गेंदबाज अर्शदीप सिंह की गेंदों पर लगातार तीन चौके जड़े। इसके बाद उन्होंने हर्षित राणा और जसप्रीत बुमराह के सामने भी बेहतरीन शॉट खेले। चार ओवर में ही न्यूजीलैंड ने 50 रन पूरे कर लिए और पावरप्ले के अंत तक बिना विकेट गंवाए 71 रन बना लिए।
सीफर्ट ने मात्र 36 गेंदों में 62 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल थे। कॉनवे ने शुरुआत में संयमित खेल दिखाया, लेकिन रवि बिश्नोई के ओवर में उन्होंने भी छक्का और चौका लगाकर तेजी पकड़ी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी की। हालांकि, कॉनवे 44 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हो गए।
मध्यक्रम में लगातार विकेट गिरने के बाद डेरिल मिचेल ने जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने 18 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाकर डेथ ओवरों में महत्वपूर्ण छक्के लगाए और टीम को 200 रन के पार पहुंचाया। अंततः न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 215 रन बनाकर भारत के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा।