पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को लंबे समय से मौजूदा दौर के शीर्ष गेंदबाजों में गिना जाता रहा है, लेकिन हाल के प्रदर्शन ने उनकी फॉर्म पर सवाल खड़े कर दिए हैं। करियर की शुरुआत में बल्लेबाजों पर कहर ढाने वाले शाहीन की धार अब पहले जैसी नजर नहीं आ रही। अनुभव बढ़ने के साथ जहां कई गेंदबाज और घातक होते जाते हैं, वहीं शाहीन के प्रदर्शन में गिरावट दिखाई दे रही है।

ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग बिग बैश लीग (बीबीएल) में ब्रिस्बेन हीट के लिए खेलते हुए शाहीन को एक असहज स्थिति का सामना करना पड़ा। मैच के दौरान वह अपना तीसरा ओवर डाल रहे थे, लेकिन चौथी गेंद के बाद मैदानी अंपायर ने उन्हें गेंदबाजी से रोक दिया। अंपायर की कार्रवाई से नाराज शाहीन ने असंतोष जरूर जताया, लेकिन अंत में मुस्कराते हुए मैदान से हट गए।

दरअसल, उस ओवर में शाहीन ने लगातार दो ऐसी फुलटॉस गेंदें फेंकीं, जो बल्लेबाज की कमर से ऊपर थीं। यह घटना मेलबर्न रेनेगेड्स की पारी के 18वें ओवर में हुई। एक गेंद पर बल्लेबाज ओलिवर पीक को खुद को बचाना पड़ा, जबकि विकेटकीपर भी गेंद को संभाल नहीं सके और बल्लेबाजों ने दो रन बटोर लिए। नियमों के तहत अंपायर ने कप्तान से चर्चा की और इसके बाद शाहीन को आगे गेंदबाजी नहीं करने दी।

हालांकि शाहीन ने इस पर माफी भी मांगी, लेकिन मैदानी अंपायर ने कप्तान नाथन मैक्स्वानी से बातचीत के बाद फैसला बरकरार रखा।

इस मुकाबले में मेलबर्न रेनेगेड्स के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। सलामी बल्लेबाज टिम सेइफर्ट ने आक्रामक शतक जमाते हुए 56 गेंदों में नौ चौकों और छह छक्कों की मदद से 102 रन बनाए। वहीं, ओलिवर पीक ने भी तेजतर्रार अंदाज में 29 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली। इन पारियों के दम पर मेलबर्न ने पांच विकेट पर 212 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया।