भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने हाल ही में निजी जीवन में हुए बदलाव के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से मंच संभाला। उन्होंने हरमनप्रीत कौर के साथ एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया और मीडिया से बातचीत में अपनी भावनाएं साझा की।

मंधाना ने बातचीत में कहा कि उन्हें क्रिकेट के अलावा किसी चीज में इतना जुनून नहीं है। भारतीय टीम की जर्सी पहनना उनके लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने बताया, "जब आप भारतीय जर्सी पहनते हैं तो सारी परेशानियां पीछे हट जाती हैं। यह जिम्मेदारी का अहसास कराता है क्योंकि आप करोड़ों लोगों का प्रतिनिधित्व कर रहे होते हैं। यह विचार ही आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए फोकस करने पर मजबूर करता है।"

कार्यक्रम में मंधाना से ड्रेसिंग रूम में असहमति के सवाल पर पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा कि टीम में कोई गंभीर विवाद नहीं होता। सभी खिलाड़ी देश के लिए जीतने के इरादे से खेलते हैं। उन्होंने बताया कि टीम में चर्चाएं होती हैं, जैसे प्लेइंग-11 तय करना या पहले बल्लेबाजी करनी है या गेंदबाजी। "इन चर्चाओं में कभी बहस नहीं होती, बल्कि यह टीम को जीत की दिशा में सोचने का तरीका होता है। कई बार मैं हरमनप्रीत से राय साझा करती हूं, और हम खुलकर अपनी बात रखते हैं," मंधाना ने कहा।

स्मृति मंधाना की खुलकर बातचीत और टीम भावना ने फिर से साबित कर दिया कि वह मैदान पर और ऑफ़ फील्ड दोनों जगह प्रेरणा का स्रोत हैं।