भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट मैच के चौथे दिन स्टंप्स तक टीम इंडिया ने दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए हैं। इस तरह भारत अब भी इंग्लैंड से 137 रन पीछे है।
दूसरी पारी में भारत की शुरुआत लड़खड़ाई, जब पहले ही सत्र में क्रिस वोक्स ने यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। शुरुआती झटकों के बाद शुभमन गिल और केएल राहुल ने मोर्चा संभालते हुए पारी को संभाला। दोनों ने स्टंप्स तक 373 गेंदों में अटूट 174 रन की साझेदारी कर ली है। गिल 78 रन (167 गेंद, 10 चौके) और राहुल 87 रन (210 गेंद, 8 चौके) बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।
गिल ने 77 गेंदों में अपना आठवां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया, वहीं राहुल ने 141 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का 19वां अर्धशतक जड़ा। भारत अब पांचवें दिन मैच को ड्रॉ कराने के लिए अंतिम कोशिश करेगा और इसके लिए उसे पूरे दिन टिककर बल्लेबाज़ी करनी होगी।
इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाई 311 रन की बढ़त
इंग्लैंड की पहली पारी 669 रन पर समाप्त हुई, जिससे उसे भारत पर 311 रन की अहम बढ़त मिली। भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे। मेज़बान टीम के लिए जो रूट और कप्तान बेन स्टोक्स ने शतक जमाए। रूट ने 248 गेंदों में 150 रन बनाए और टेस्ट में रनों के मामले में रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ते हुए 13379* रन के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए। इस प्रारूप में सर्वाधिक रन सचिन तेंदुलकर (15921) के नाम हैं।
बेन स्टोक्स ने शानदार 141 रन की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल थे। उन्होंने ब्रायडन कार्स के साथ नौवें विकेट के लिए 95 रनों की अहम साझेदारी भी की। इंग्लैंड की पारी की शुरुआत भी प्रभावशाली रही थी। जैक क्राउली (84) और बेन डकेट (94) के बीच पहले विकेट के लिए 166 रन की साझेदारी हुई।
भारत की ओर से जडेजा ने लिए चार विकेट
भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो रवींद्र जडेजा ने चार विकेट लिए, वहीं जसप्रीत बुमराह और वाशिंगटन सुंदर को दो-दो सफलताएं मिलीं। अंशुल कंबोज और मोहम्मद सिराज को एक-एक विकेट मिला।
तीसरे दिन रूट और ओली पोप ने भी शानदार बल्लेबाज़ी की थी। दोनों ने 135 रन जोड़कर टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया। पोप 71 रन बनाकर आउट हुए। हैरी ब्रूक सिर्फ तीन रन ही बना सके।
अब भारत की नजरें बचाव पर
पांचवें दिन भारत की रणनीति स्पष्ट होगी – लंबी बल्लेबाज़ी कर इंग्लैंड को जीत से दूर रखना। गिल और राहुल की साझेदारी इस दिशा में अहम साबित हो सकती है।