आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी के जितनी शानदार होने की उम्मीद फैंस को थी, उससे भी शानदार रही. कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शनिवार 22 मार्च को लीग के पहले मैच से ठीक पहले ओपनिंग सेरेमनी हुई, जिसमें श्रेया घोषाल समेत एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सितारों ने माहौल जमाई लेकिन असली महफिल तो विराट कोहली और रिंकू सिंह ने लूटी, जिन्हें शाहरुख खान ने बीच स्टेडियम में हजारों फैंस के सामने अपने गानों पर डांस करवाया.
ईडन गार्डन्स में लीग के 18वें सीजन की ओपनिंग सेरेमनी की जिम्मेदारी बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने संभाली. उन्होंने ही इसका आगाज किया, जिसके बाद सुपरहिट सिंगर श्रेया घोषाल ने बेहतरीन गाने गाए, जबकि एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने डांस का जलवा दिखाया. उनके बाद पंजाबी पॉप सिंगर करण औजला ने भी फैंस को एंटरटेन किया. मगर ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मौजूद हजारों फैंस सबसे ज्यादा खुश नजर आए, जब स्टेज पर शाहरुख के साथ विराट और रिंकू पहुंचे.
विराट-रिंकू का शाहरुख के साथ डांस
शाहरुख ने इस दौरान दोनों से कुछ सवाल किए और फिर दोनों को अपने गानों पर डांस करने को कहा. सबसे पहले रिंकू सिंह ने शाहरुख की फिल्म डंकी के गाने ‘लुट-पुट गया…’ पर डांस किया. फिर विराट को भी पूरे ईडन गार्डन्स के सामने अपने डांस स्टेप्स दिखाने पड़े. शाहरुख ने उन्हें अपनी सुपरहिट फिल्म पठान के टाइटल ट्रैक पर डांस करवाया. इस दौरान शाहरुख भी दोनों के साथ नाचते रहे और स्टेडियम में बैठे फैंस जोर-जोर से चिल्लाकर सबका उत्साह बढ़ाते रहे.
पाटीदार ने जीता आईपीएल 2025 का पहला टॉस
मैच की बात करें तो दोनों टीमें इस सीजन में नए कप्तानों के साथ उतर रही हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमान रजत पाटीदार के हाथों में है. पाटीदार पहली बार आईपीएल में कप्तानी कर रहे हैं. किस्मत से अपने पहले ही टॉस में उन्होंने बाजी मारी. पाटीदार ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग का फैसला किया.