टरनेशनल क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों रनों के लिए तरस रहे हैं। एक समय में कभी भारतीय बल्लेबाज विराट का बल्ला आग उगलता था, लेकिन फिलहाल वह और उनका बल्ला दोनों शांत है। पिछले ढाई साल से फैंस हर मैच में यह उम्मीद लगाए बैठे हैं अब कोहली का बल्ला बोलेगा। फैंस को अब उम्मीद है कि विराट इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे में जरूर रन बनाएंगे। इस मैच से पहले कोहली को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं। इनमें वह अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ भजन-कीर्तन में पहुंच हुए हैं।
कोहली की पत्नी अनुष्का के साथ सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें काफी वायरल हो रही है, जिसमें वो लंदन में कृष्णा दास कीर्तन में नजर आ रहे हैं। कीर्तन का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है। कीर्तन का आयोजन अमेरिकी गायक कृष्णा दास की ओर से आयोजित किया गया था। कृष्णा दास के शिष्य हनुमान दास ने इंस्टाग्राम पर कोहली और अनुष्का के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की है। कीर्तन का आयोजन लंदन में 14 से 15 जुलाई तक किया गया, जहां कोहली अपने मन को शांत रखने के लिए कीर्तन का सहारा लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।
कोहली ने पिछले ढाई साल से कोई शतक नहीं लगाया है। उन्होंने पिछला शतक 22 नवंबर 2019 में बांग्लादेश के डे-नाइट टेस्ट मैच में लगाया था। इस मुकाबले में विराट ने 136 रन बनाए थे। तब से करीब 1000 दिन होने को जा रहे हैं, लेकिन कोहली के बल्ले से शतक नहीं निकल पा रहा है।