भारत ने महिला वर्ल्ड कप 2025 में पाकिस्तान को 88 रनों से हराकर एक बार फिर अपना दबदबा साबित किया। इस शानदार जीत के साथ टीम इंडिया ने वनडे प्रारूप में पाकिस्तान के खिलाफ अपने अजेय रिकॉर्ड को बरकरार रखते हुए 12-0 का आंकड़ा कायम रखा। कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 247 रन बनाए, जिसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 159 रनों पर सिमट गई।
भारत की पारी की शुरुआत भले ही धीमी रही, लेकिन हरलीन देओल (46), जेमिमा रोड्रिग्स (32) और प्रतिका रावल (31) ने टीम को मजबूत आधार दिया। अंतिम ओवरों में रिचा घोष ने 20 गेंदों में 35 रन बनाकर टीम के स्कोर को प्रतिस्पर्धी स्तर तक पहुंचाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ा गई। सलामी बल्लेबाज मुनीबा अली और शमाइमा सिद्दीक जल्दी पवेलियन लौट गईं। मुनीबा का रनआउट काफी चर्चा में रहा, जिसे थर्ड अंपायर ने दो बार रिप्ले देखने के बाद आउट करार दिया। सिदरा अमीन ने 81 रन की जुझारू पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें कोई सहयोग नहीं मिल सका। पाकिस्तान की टीम ने अपने अंतिम पांच विकेट मात्र 16 रन जोड़कर गंवा दिए और 88 रनों से मुकाबला हार गई।
इस जीत के साथ भारत ने महिला वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ अपना अजेय सिलसिला 12 मैचों तक बढ़ा लिया है। दोनों टीमें पहली बार 2005 में आमने-सामने आई थीं, तब से अब तक पाकिस्तान एक भी वनडे मुकाबला भारत के खिलाफ नहीं जीत सका है।